एक टाइम था जा हमलोग ईरफ़ोन की केबल की गाठ सुलझाने मैं परेशान रहते थे । कोई कितनी की कोशिश कर ले , यह केबल उलझना ही हैं । लेकिन अब टाइम बदल गया हैं । अब वक़्त ह “Wireless” ईरफ़ोन का । “No Cable”, नो झंझट । यह आजकल बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा हैं और हर मोबाइल कंपनी नए नए “Wireless Bluetooth” ईरफ़ोन लांच कर रही हैं।

वैसे तो इसका भी क्रेडिट सबसे पहले “Apple” के “Airpods” को जाना चाहिए , जिसने सबसे पहले यह पॉपुलर किया और स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया। मगर “Airpods” की सिर्फ एक दिक्कत थी। वो थी इसकी कीमत , जो के आम आदमी के रेंज से बाहर था।

इस समस्या को दूर करने क लिए , “Budget” वायरलेस ईरफ़ोन मार्किट मैं आये । जिसमे सारी “features” तो “Apple” जैसे होते हैं , but  यह काफी कम प्राइस मैं अवेलेबल हैं।

“Budget वायरलेस Earphone” – “Redmi Earbuds S” 

रेडमी ने पेश किया ह “Redmi Earbuds S” जिसकी कीमत ह सिर्फ Rs.1799/- मैं । यह सभी “Android, iOS, Mac OS” फ़ोन्स या लैपटॉप को ब्लूटूथ सपोर्ट करता हैं।

  • फीचर्स – 
  1.  Bluetooth 5.0 सपोर्ट करता हैं ।
  2. गेमिंग mode- “Low latency” भी हैं
  3. 12 घंटे का बैटरी back-up Charging-case से
  4. IP rating- IPX-4 – यानि आप इससे वर्कआउट या हलके बारिश मैं भी use कर सकते हैं
  5. वायरलेस Range- 10 मीटर
  6. टच कण्ट्रोल
  7. चार्जिंग केस – 2 घंटे मैं full-charge हो जाता हैं। Micro-USB से ।
  • अच्छी बाते जो मुझे अच्छी लगी 
  1.  कीमत – इस Rs.1799/- पेय यह डिवाइस “Value फॉर money” हैं
  2. लाइट वेट – बस 4.1 ग्राम । इतना हल्का जो कान मैं लगा के आप भूल जाओगे । पॉकेट मैं पूरा केस फिट हो जाता हैं।
  3. Auto-Connect/Pair-  एक बार पेअर करने के बाद खुद , हर बार अपने आप  “charging-case” से निकलते ही “Auto-pair” हो जाता हैं।
  4. ‘ साउंड क्वालिटी अच्छी हैं । कोई lag नहीं । बॉस भी अच्छा हैं ।
  5. डिज़ाइन भी अच्छा हैं । कान मैं बिकुल फिट हो जाता हैं और देखने मैं “Stylish” लगता हैं।
  6. बैटरी Life.- बढ़िया। आप आसानी से 2 मूवी देख सकते हो और चार्जिंग केस मैं दुबारा चार्ज भी कर सकते हो ।
  7. आप वर्कआउट मैं भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • वो इश्यूज जो मुझे अच्छे नहीं लगे 
  1. पहनने के बाद , आप का कान बिलकुल सील हो जायेगा । वैसे तो यह movies देखने या गाने सुनने क लिए ठीक हैं , लेकिन आप इससे public-place या रोड पेय उसे करने मैं सावधानी बरतनी होगी ।
  2. अगर पैरिंग मैं कोई प्रॉब्लम आ जाये तो, फिर से पेअर करने मैं मेहनत करनी पड़ती हैं।
  3. कान मैं इससे पहन के नार्मल बात सुनने मैं परेशानी होती हैं ।
  4. बिल्ड क्वालिटी प्लास्टिक की हैं , इसलिए संभल कर रखना पड़ता हैं।
  • सारांश – ले या ना ले ?

अगर आप बजट यूजर हैं , तो बिलकुल ले सकते हैं । आप को एक अच्छा डिवाइस मिलेगा इस प्राइस पेय। वैल्यू-फॉर-मनी।  लेकिन साउंड क्वालिटी और better  हो सकती थी । खरीदने से पहले आप ऊपर दिए गए पॉइंट्स को भी “refer” कर सकते हैं।

आसा हैं आप को कुछ सही जानकारी मिली होगी ।

यहाँ से खरीद सकते ह –

 

जय हिन्द

 

PS- स्पेलिंग मिस्टेक्स प्लीज ignore करे ।

Please follow and like us:
Pin Share
6 thoughts on “Redmi Earbuds S- सस्ता वायरलेस TWS Earbuds – क्या आप को लेना चाहिए ?”
  1. Dear Sir,

    Thanks for making us aware by shring such a nice and detailed personal experience about this device.

    After reading your observation and personal use experience I must say budget user should run for this device.

    Yes that is true that APPLE toh APPLE hai but MI is something that has helped millions of hearts and young blood by providing lusturous and under budget gadgets.

    I have personally usedany handsets, earphones, power bank and Bluetooth devices and still m using my MI PHONE Redmi note 7s pro

    MI has won my heart and has always proveked me to buy some from their store.

    Thanks again for sharing
    Shadab Alam

  2. पूरा आर्टिकल पढ कर लगा के मुझे अंततः एक ऐसा reviewer मिल ही गया जो बिना पक्षपात के गैजेट के सभी अच्छे और बुरे पहलू को आपके सामने रख देता है ये तय करने के लिए के आपको खरीद कर लाभ होगा या हानि। आपने संछेप में बोहोत सारी जानकारियां दे दी।
    मन के सारे सवालों के जवाब मिलने के बाद में इस गैजेट को अवश्य खरीदना चाहूंगा।

  3. Waise to maine abhi tak koi bhi earpods use nhi kia h..lkn aapka review n experience pdh k mai interested ho gya hu ki ab use Krna start krdu..thanks for sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *